अमरावतीमुख्य समाचारविदर्भ

कलमना में पकडा गया हथियारों का जखिरा

नागपुर /दि.24- एक निजी कंपनी में फिटर का काम करने वाले रमाकांत रघुकांत धुर्वे (27, वैष्णोदेवी नगर) नामक युवक द्बारा अपने घर में पिस्तौल, देशी कट्टे व धारदार हथियार बनाने का कारखाना चलाया जा रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ ही 13 जिंदा कारतूसों सहित घातक हथियारों का जखिरा बरामद किया. हथियारों के कारखाने का खुलासा उस समय हुआ, जब रमाकांत धुर्वे का अपने भाईयों से कुछ घरेलू झगडा हुआ और मामला पुलिस तक पहुंचा. जिसके बाद मामले में जांच व पूछताछ करने के लिए पुलिस रमाकांत धुर्वे के घर पर पहुंची और पुलिस को देखकर रमाकांत भागने लगा, ऐसे में पुलिस ने पीछा करते हुए रमाकांत को धर दबोचा और संदेह होने पर उसके घर की तलाशी ली, तो घर से एक देशी रिवाल्वर, 3 देशी कट्टे, 13 जिंदा कारतूस, 6 खाली कारतूस, एयर गन, 108 एयर गन के छर्रे, 3 तलवार, 2 चाकू, भाला, फायटर, बारुद, लोहा साफ करने का स्प्रे, गैस भरने की रिफिल व लोहा गर्म करने वाला सिलेंडर व बर्नर आदि बरामद किए गए.

Back to top button