महाराष्ट्रमुख्य समाचार

देश में 7 हजार जगहों पर स्वयंचलित मौसम केंद्र

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव द्वारा जानकारी

पुणे/दि.26- अगले दो वर्षों में ब्लॉक स्तर पर देश में सात हजार स्वयंचलित मौसम केंद्र स्थापित किए जाएंगे. शहर में तैयार हो रहे गर्म क्षेत्र का अध्ययन का जिम्मा निजी कंपनी को देने की जानकारी पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के सचिव एम. रविचंद्रन ने यहां दी. वे कृषि महाविद्यालय परिसर में 200 वर्ष पुरानी प्रयोगशाला के नये स्वरुप का उदघाटन करने पधारे थे.
रविचंद्रन ने बताया कि अब 1 कि.मी. के अंतर पर जलवायु में बदलाव नजर आता है. इसलिए पारंपरिक मौसम यंत्र बदलकर सभी केंद्र ऑटोमेटिक करने पर जोर दिया जा रहा है. 7 हजार जगहों पर ऐसे केंद्र होंगे. 3100 केंद्रों का काम पूरा हो गया है. बाकी अगले दो वर्षों मेंं पूर्ण हो जाएगा. मौसम का अध्ययन करने आयओटी का उपयोग भी बढ़ेगा. निजी संस्थाओं और स्टार्टअप का सहभाग बढ़ाया जाएगा.
उन्होंने महाराष्ट्र में 5 से 6 डॉपलर रडार शीघ्र बढ़ाये जाने की जानकारी दी. पुणे और छत्रपति संभाजी नगर में जगह तय हो जाने से काम शुरु रहने की जानकारी भी सचिव महोदय ने दी.

Related Articles

Back to top button