महायुती में वेबनाव, भाजपा के सहयोगी दल ने राकांपा के मंत्री का फूंका पुतला
मुंबई/दि.18 – राकांपा नेता अजित पवार के समर्थकों का गुट राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार को समर्थन देते हुए राज्य की सरकार में शामिल हो गया. परंतु इन दिनों विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे आंदोलनों के जरिए दिखाई दे रही राजनीतिक प्रतिक्रियाओं को देखते हुए सवाल पूछा जा रहा है कि, कही 3 दलों की महायुती में किसी तरह का कोई वेबनाव तो नहीं है. क्योंकि भाजपा का सहयोगी घटक रहने वाले रयत क्रांति संगठन ने सोलापुर जिले के पंढरपुर तहसील अंतर्गत सर्कोली गांव में राकांपा के कोटे से राज्य के सहकार मंत्री रहने वाले दिलीप वलसे पाटिल का पुतला जलाया. ऐसे में इसे लेकर अच्छा खासा राजनीतिक हडकंप मचा हुआ है. हालांकि भाजपा द्बारा इसे किसानों का आंदोलन बताते हुए कहा गया है कि, राज्य सरकार द्बारा इस मामले में पूरा ध्यान दिया जाएगा तथा किसानों की समस्याओं का समाधान खोजा जाएगा.