जिलाधीश पवनीत कौर का डिजीटल प्रोटरेट देकर स्वागत
प्रा.सारंग नागठाने और छात्रों का उपक्रम
अमरावती/दि.९ – स्थानीय श्री आर्ट कला निर्मिती के संचालक प्रा. सारंग नागठाणे और आर्ट कला के छात्रों ने हाल ही में जिले की नई जिलाधीश पवनीत कौर को उनका आकर्षक डिजीटल प्रोटरेट देकर अनूठे ढंग से स्वागत किया. इस समय कला वर्ग के छात्र मुक्ता विष्णु वाघ, वैष्णवी पाटणकर , मयूरी हुड ,श्वेता लकडे ,साक्षी लिखार, अवतिका वर्हाडे,मनोज वानखडे,सक्षम टेकरवाडे,सिध्देश गुरव का समावेश रहा. इस दौरान छात्रों ने जिलाधिकारी पवनीत कौर को पुष्पगुच्छ दिया और फ्रेंडशीप बेल्ट भी बांधा. इसके बाद छात्रों और संचालक ने जिलाधिकारी का बना हुआ प्रोटरेट जिलाधिकारी को भेंट दिया. यह प्रोटरेट देख जिलाधिकारी पवनीत कौर ने छात्रों और संचालक के आर्ट वर्क की सराहना की.
यहां बता दें कि प्रा. सारंग नागठाने किसी भी फोटो के डिजीटल प्रोटरेट बनाते है. यह प्रोटरेट ऐसे होते है मानो हाथ से निकाले गए हो. विशेष बात यह होती है कि प्रिटं जितनी बढ़ी करनी है, उतनी बढ़ी की जा सकती है और यह टिकाऊ भी होते है. प्रा. सारंग नागठाने ने अब तक राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राज्यमंत्री बच्चू कडू, संभाजी राजे के प्रोटरेट भी तैयार किए है. इतना ही नहीं तो बीते दो वर्षों में ८०० से अधिक प्रोटरेट उन्होंने तैयार किए है. इनमें गजानन महाराज, साईंबाबा, स्वामी समर्थ के प्रोटरेटों का भी समावेश है. उनके प्रोटरेट मुंबई, नागपुर, सांगली, हिंगोली, कारंजालाड, पुणे, वर्धा में भी पहुंचे है. प्रा.सारंग नागठाने प्रोटरेट बनाने के साथ ही कला क्लासेस भी चलाते है. जिसमें वे छात्रों को तस्वीरों के प्रत्येक पहलूओं के बारे में मार्गदर्शन करते है. इसके अलावा एलीमेंटरी इंटरमिजीएट परीक्षा का मार्गर्शन व प्रशिक्षण भी दे रहे है.