22 से पश्चिम विभागीय अंतर विद्यापीठ कबड्डी स्पर्धा
शिक्षा महर्षि डॉ.पंजाबराव देशमुख की 125 वीं जयंती वर्ष निमित्त आयोजन
* आयोजन समिति ने पत्र-परिषद में दी जानकारी
अमरावती/दि.18-शिक्षा महर्षि डॉ.पंजाबराव उपाख्य भाउसाहेब देशमुख के शतकोत्तर रजत महोत्सव वर्ष निमित्त संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ और श्री शिवाजी कला व वाणिजय महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 22 से 25 अक्टूबर तक पश्चिम विभागीय अंतर विद्यापीठ कबड्डी (महिला) क्रीडा स्पर्धा का आयोजन किया है. इस स्पर्धा में महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश से 74 विद्यापीठ की टीम सहभागी होंगी. स्पर्धा का आनंद लेने के लिए ढाई हजार आसन क्षमता को प्रेक्षागृह बनाया गया है. 4 मैट ग्राउंड पर एकही समय चार मैच होंगे. अमरावती में पहली बार इस स्पर्धा का रात के समय आयोजन किया है. स्पर्धा में उद्घाटन के बाद पहले दिन 40 मैच खेले जाएंगे, यह जानकारी आज हुई पत्र-परिषद में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने दी.
स्पर्धा के संदर्भ में जानकारी देते हुए आयोजन समिति ने बताया कि, श्री शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के भव्य प्रांगण पर आयोजित इस स्पर्धा का उद्घाटन समारोह मंगलवार 22 अक्टूबर को शाम 6 बजे कुलगुरु डॉ.मिलींद बारहाते की अध्यक्षता में होगा. श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के अध्यक्ष हर्षवर्धन देशमुख समारोह का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह में जिला परिषद की सीईओ संजीता मोहपात्रा, पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी, शिवाजी शिक्षण संस्था के कोषाध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, विद्यापीठ के व्यवस्थापन परिषद के सदस्य डॉ.रवींद्र कडू, व डॉ.प्रवीण रघुवंशी, शिवाजी शिक्षण संस्था के उपाध्यक्ष एड.गजाननराव पुंडकर, व एड.जे.वी.पाटिल पुसदेकर, कार्यकारिणी सदस्य प्राचार्य केशवराव गावंडे, सुरेशराव खोटरे, प्रा.सुभाष बनसोड, संस्था के सचिव प्राचार्य डॉ.वि.गो.ठाकरे उपस्थित रहेंगे. स्पर्धा का पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार 25 अक्टूबर को रात 8 बजे होगा. पत्र-परिषद में आयोजन समिति कार्याध्यक्ष दिलीपबाबू इंगोले, कुलसचिव डॉ.अविनाश असनारे, क्रीडा व शारीरिक शिक्षण मंडल की प्रभारी संचालक डॉ.तनुजा राउत, प्राचार्य.डॉ.अंबादास कुलट, संयोजक डॉ.सुभाष गावंडे, डॉ.कुमार बोबडे उपस्थित थे.