शहर में खुलने जा रहा पश्चिम विदर्भ का सबसे बडा सुपर स्पेशालीटी हॉस्पिटल
सभी बीमारियों का एक ही छत के नीचे होगा इलाज
-
शहर के नामांकित 46 डॉक्टरों का संयुक्त उपक्रम
-
बडनेरा रोड पर स्थापित है रेन्बो इन्स्टिटयूट ऑफ मेडिकल सायन्स
अमरावती प्रतिनिधि/दि.24– शहर के 46 सुप्रसिध्द एवं अनुभवी डॉक्टरों द्वारा स्थानीय बडनेरा रोड पर 140 बेड की क्षमतावाले रेनबो इन्स्टिटयूट ऑफ मेडिकल सायन्स नामक अत्याधुनिक और पश्चिम विदर्भ के सबसे बडे सुपर स्पेशालीटी अस्पताल की शुरूआत की जा रही है. जिसका लोकार्पण आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर होने जा रहा है. इस अस्पताल में एक ही छत के नीचे सभी तरह की बीमारियों का अत्याधुनिक चिकित्सा पध्दति से इलाज किया जायेगा. ऐसे में अब अमरावती सहित पश्चिम विदर्भ के मरीजों को इलाज हेतु मुंबई, पुणे व नागपुर जैसे बडे शहरों की ओर जाने की जरूरत नहीं पडेगी. इस आशय की जानकारी रेनबो इन्स्टिटयूट में रविवार को बुलायी गयी पत्रवार्ता में इस अस्पताल के संचालक डॉक्टरों द्वारा दी गई. इस पत्रवार्ता के दौरान इस अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के साथ ही यहां पर सेवा देनेवाले डॉक्टरों के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी गई. यहां के सुपर मल्टी स्पेशालिटी अस्पताल में विशेषज्ञ, अतिविशेषज्ञ डॉक्टर विविध विभागों में अपनी सेवाएं देंगे. मेडिसीन विभाग में शहर के नामचीन डॉ. प्रफुल्ल कडू, डॉ. अजय डफले, डॉ. विजय बख्तार, डॉ. सुभाष पाटणकर, डॉ. मुस्तफा साबीर व डॉ. समीर चौधरी सेवाएं देंगे. वहीं २१ बेड वाले अत्याधुनिक आयसीयू विभाग में डॉ. दिनेश पहलाजानी व डॉ. सोहम घोरमाडे विशेषज्ञ इंन्टेसीविस्ट के रूप में काम करेंगे.