मुख्य समाचारविदर्भ

अजीत भाजपा की तरफ जाने से पवार के पास बचा ही क्या

प्रकाश आंबेडकर का तीखा प्रश्न

सोलापुरदि. 8– वंचित बहुजन आघाडी के प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि शरद पवार राकांपा के वरिष्ठ और अनुभवी नेता होने पर भी अजीत पवार लगभग समूचा पार्टी लेकर भाजपा की तरफ जाने से अब शरद पवार के पास बचा ही क्या है? अक्कलकोट में जाहिरसभा के लिए यहां आए आंबेडकर ने मीडिया से बात की. उन्होंने भाजपा और राकांपा पर जोरदार हमले किए. उन्होंने दावा किया कि अजीत पवार के पाला बदलने से बडे पवार को लेकर भी जनता संशय से देख रही है. पवार का दबदबा कम हुआ है. राकांपा भले ही भाजपा के साथ हो गई है, फिर भी पार्टी पर हुए भ्रष्टाचार के आरोपो से वे मुक्त नहीं हो सकते. शालिनीताई पाटिल ने अजीत दादा पर भ्रष्टाचार के आरोप किए हैं. उसका अजीत खंडन भी नहीं कर सकते.
आंबेडकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अजीत पवार से माफी मांगने अथवा उन पर कार्रवाई करने की मांग की. मोदी ने मध्य प्रदेश की एक सभा में पवार पर 70 हजार करोड के घपले का आरोप किया था. उसके चार दिन बाद ही अजीत पवार भाजपा के फेवर में आ गए. मोदी व्दारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपो में कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो मोदी को पवार की जाहिर क्षमायाचना करनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button