ग्यारहवी प्रवेश के लिए क्या सीईटी परिक्षा लेना
दसवी के विद्यार्थीओ को ऑनलाईन विचार रखने का आवाहन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – कोरोना संसर्ग के पुष्ठभूमी पर सीबीएससी और आयसीएसई की तहर महाराष्ट्र बोर्ड के दसवी की परिक्षा रद्द करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया. ङ्क्षकतु राज्य सरकार दसवी की परिक्षा रद्द करने की घोषणा करने के बाद सीबीएसई बोर्ड के निर्णय का अभ्यास कर रिझल्ट घोषित करने बाबत भुमिका तय करेगी ऐसा कहा था. इस बाबत अभितक निर्णय नही हुआ. यह स्थिती रहते समय ग्यारहवी के प्रवेश कैसे करना इस तरह का प्रश्न शिक्षा विभाग के सामने खडा है. शिक्षा विभाग की और से विविध पर्यायो की जांच की जा रहि है. इन मे से एक यह की ग्यारहवी की प्रवेश परिक्षा यानी सीईटी परिक्षा लेना है. शिक्षा विभाग ने ग्यारहवी प्रवेश के लिए सीईटी क्यो न ले. इस बाबत ऑनलाईन सुचना नोंद करने का आवाहन किया है. दसवी के विद्यार्थीओ के लिए बहुपर्यायी स्वरूप के परिक्षा लेने बाबत चर्चा सुरू है. दसवी के पाठ्यक्रम पर आधारित 100 अंको की ऑफलाईन सीईटी परिक्षा लेनेबाबत शिक्षा विभाग विचार कर रहा है.