अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वंचित का क्या होगा, अनिश्चय की स्थिति

उद्धव बोले हमारी बातचीत चल रही

मुंबई./दि.30- कुछ माह बाद होने जा रहे आम चुनाव के लिए एक तरफ सत्तारुढ भाजपा और उसक एनडीए घटक जोरदार तैयारी कर रहे हैं. दूसरी तरफ ईंडी डॉट आघाडी में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और सीटों के बंटवारे की बातचीत शुरु है. महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी का सीट विभाजन कैसा होगा, इसकी अभी तक केवल चर्चा ही हो रही है. तरह-तरह की अटकले के साथ दलों के नेताओं में दावे-प्रतिदावे चल रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने शिवसेना उबाठा गट की भूमिका आज पत्रकार परिषद में घोषित कर दी. ठाकर ने कहा कि आघाडी में उन्होंने कांग्रेस से अधिक सीटें मांगी है. उसमें बिघाडी नहीं होने का दावा भी उबाठा नेता ने किया. ठाकरे बोले की खरगे और राहुल से उनकी बातचीत हो गई है. राकांपा शरद पवार गुट से भी व्यवस्थित बातचीत होने की जानकारी उन्होंने दी. ठाकरे ने कहा कि जब तक प्रमुख नेता नहीं बोलेंगे तब तक प्रतिक्रिया नहीं देंगे. उन्होंने वंचित बहुजन आघाडी का विषय उपस्थित करने पर कहा कि वंचित से हमारी बातचीत चल रही है. मविआ में वंचित को भी शामिल करने का प्रयत्न है. एक-दो दिनों में एकत्र बैठक होगी. उद्धव ने कहा कि 30 अप्रैल तक मतदान होना है उससे पहले हुआ तो और भी अच्छा.

Related Articles

Back to top button