मुख्य समाचारविदर्भ

सस्ते होंगे गेहूं, चांवल

सरकार के पास भरपूर स्टॉक

* चांवल का उत्पादन 13.55 दशलक्ष्य टन
नागपुर/दि.23 – चांवल के बढते दामों को कम करने और गेहूं के रेट नियंत्रित रखने केंद्र सरकार ने कदम उठाए हैं. सरकार का स्टॉक बढाया गया है. चालू विपणन सीजन में चांवल की 5.58 करोड टन खरीदी हुई है. इसके अलावा सरकार ने 1.22 करोड किसानों को 1.7 लाख करोड रुपए की आधारभूत कीमत चुकाई है. गेहूं और चांवल का कुल संग्रह 57 दललक्ष्य टन पर जा पहुंचा है. जिससे चांवल और गेहूं सस्ते होने की संभावना यहां अनाज मार्केट में व्यक्त की जा रही है.
बता दें कि गेहूं के रेट पहली बार 35-40 रुपए प्रति किलो हो गए थे. ऐसे ही चांवल के दाम भी बढकर 40-42 रुपए तक जा पहुंचे थे. जिससे आम आदमी का खाना दुश्वार हो गया था. ऐसे में सरकार ने स्टॉक को मार्केट में लाने का निर्णय किया है. जिससे दो दिनों में ही गेहूं के रेट प्रति क्विंटल 200-250 रुपए कम हुए है. आनेवाले दिनों में गेहूं व चांवल दोनों के दाम कम होंगे. भरपूर स्टॉक रहने का दावा सरकार ने किया है.

Back to top button