जब कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार को मिली फटकार
डेप्युटी सीएम फडणवीस ने सुनाये खडे बोल
* कैबिनेट की बैठक में ही जमकर लिया आडे हाथ
* सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में बयानबाजी करना पडा भारी
मुंबई/दि.13- हाल ही में राज्य के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की तर्ज पर राज्य सरकार द्वारा भी किसान सम्मान योजना शुरू करने के संदर्भ में विचार किये जाने की बात कही थी. ऐसे में इस योजना की व्याप्ती और इससे किसानों को होनेवाले फायदे को ध्यान में रखते हुए अखबारोें व चैनलों के जरिये खबरें प्रसारित हुई थी कि, राज्य का कृषि विभाग कोई बडा निर्णय लेने की तैयारी में है. लेेकिन अब पता चला है कि, राज्य सरकार द्वारा ऐसी किसी योजना पर कोई विचार ही नहीं किया जा रहा और कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने अपने मन से ही इस योजना की घोषणा कर डाली. जिसके लिए राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार को कडी फटकार लगाते हुए खडे बोल सुनाये. जिसे सुनकर कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार बगलें झांकते रह गये.
जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल की बैठक में डेप्युटी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने सभी सहयोगियों से साफ तौर पर कहा कि, जब तक कैबिनेट की बैठक में किसी विषय को लेकर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के साथ चर्चा और निर्णय नहीं हो जाते, तब तक मंत्रियों ने किसी भी तरह की घोषणा अपने मन से नहीं करनी चाहिए. फडणवीस के मुताबिक सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने के चक्कर में मंत्रियों द्वारा अगर ऐसी घोषणाएं की जाती है, तो इससे राज्य सरकार की तिजोरी पर अनावश्यक बोझ पड सकता है. साथ ही सरकार को काम करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड सकता है.