जब विदेशी अतिथियों ने गाया ‘आई उदे ग अंबा आई…’
अंबादेवी संस्थान में स्नेहिल स्वागत
अमरावती/दि.29– श्री अंबादेवी संस्थान में सोमवार दोपहर आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ग्रीस, अफ्रीका देशों से आए मेहमानों ने अंबामाता का जोगवा गाकर सभी को हतप्रभ कर दिया. चैत्र नवरात्रि के कारण माता रानी के दरबार में रोजाना हजारों भाविक उमड रहे हैं. वह श्रद्धालु विदेशी मेहमनोें के मुख से अपनी कुलस्वामिनी का जोगवा सुनकर अभिभूत हो गए. संस्थान की ओर से इन अतिथियों का पारंपरिक रुप से नारियल और प्रसाद देकर स्वागत किया गया तो, वे और भी प्रफुल्लित हो गए. उन्होंने पूरे परिसर का अवलोकन किया. उनके चेहरे पर खुशी के साथ ही श्रद्धा के भी भाव साफ परिलक्षित हो रहे थे.
बता दें कि इन विदेशी मेहमानों का अमरावती आगमन सहज योग ध्यानकेंद्र के कारण हुआ था. उनकी कुल संख्या 35 रही. जिनमें संयोजक क्रिस कारियाकाउ, मुख्य गायक जॉन स्माइली, अकुला स्माइली, पॉल, पीटर, जय, इयान, कन्नन का समावेश रहा. अंबादेवी के दर्शन उपरांत इन लोगों ने अपने वाद्यवृंद के साथ मातारानी का प्रसिद्ध जोगवा ‘आई उदे ग अंबा आई…’ प्रस्तुत किया. सभी उसे सुनकर चकित व प्रेरित हुए. जोगवा दौरान सेक्साफोन पर आफ्रिका के जय बेनिन ने सभी को बडा ही प्रभावित किया. सेक्साफोन पर गीत बजाने के लिए बडा अभ्यास आवश्यक है. बावजूद इसके जय बेनिन ने पहले ही प्रयास में उसे सुंदरता से और अपने साथियों संग तालमेल सहित प्रस्तुत किया. संस्थान की तरफ से अध्यक्षा विद्याताई देशपांडे, सुरेंद्र बुरंगे, सचिव रवि करवे, सचिव एड. दीपक श्रीमाली, अशोक खंडेलवाल, एड. राजेंद्र पांडे आदि ने मेहमानों का स्नेहिल स्वागत किया.