नसीब ने जब हाथी दिया है, तो चप्पल चुराने की बात क्यों?
मनसे विधायक राजू पाटील का ट्विटर पर फूटा गुस्सा
* सीएम शिंदे के पुत्र सांसद श्रीकांत शिंदे पर साधा निशाना
मुंबई /दि.7- इन दिनों विभिन्न मुद्दों को लेकर राज्य में राजनीतिक वातावरण पहले ही अच्छा खासा तपा हुआ है. तथा शिंदे गुट व ठाकरे गुट के बीच जमकर संघर्ष चल रहा है. वहीं अब मनसे के एकमात्र विधायकराजू पाटील ने एक ट्विट करते हुए शिंदे गुट के एक बडे जनप्रतिनिधि पर अपना संताप व्यक्त किया है और कहा है कि, जब नसीब ने तुम्हे हाथी दिया है, तो चप्पल चुराने की बातें नहीं करनी चाहिए.
जानकारी के मुताबिक विधायक राजू पाटील ने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे व सांसद श्रीकांत शिंदे पर निशाना साधते हुए उपरोक्त बात कहीं. पता चला है कि, कल्याण लोकसभा क्षेत्र व ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के महत्वपूर्ण हिस्से और उच्च शिक्षित मतदाता रहने वाले पलावा वसाहत के संपत्ति कर को कम करने हेतु कल्याण ग्रामीण के मनसे विधायक प्रमोद उर्फ राजू पाटील जोरदार ढंग से प्रयास कर रहे है. वहीं आरोप लगाया जा रहा है कि, इस काम का श्रेय राजू पाटील को न मिले. इस हेतु सांसद श्रीकांत शिंदे द्बारा कल्याण डोंबिवली मनपा पर प्रशासन डालकर इस काम को रोका जा रहा है, इसकी जानकारी मिलने के बाद संतप्त हुए विधायक पाटील ने ट्विटर के जरिए सांसद शिंदे का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा है.