सोनिया गांधी के खिलाफ भद्दी टिप्पणियां करनेवाले सेना नेताओं की गिरफ्तारी कब
सांसद नवनीत राणा ने उठाया सवाल
अमरावती/दि.25 – राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को लेकर विवादास्पद बयान दिये जाने की वजह से गत रोज केंद्रीय मंत्री तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई. यदि केवल एक बयान की वजह से केंद्रीय मंत्री के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाती है, तो इससे पहले शिवसेना नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्षा व सांसद सोनिया गांधी को लेकर खुलेआम तरीके से और सार्वजनिक सभाओं में कई बार भद्दी टिप्पणियां की है. उनके खिलाफ अपराध कब दर्ज होंगे और उन्हें कब गिरफ्तार किया जायेगा, इस आशय का सवाल अमरावती जिले की सांसद नवनीत राणा ने उठाया है.
गत रोज केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के खिलाफ की गई कार्रवाई को बदले की भावना और राजनीति से प्रेरित कदम बताते हुए सांसद नवनीत राणा ने कहा कि, शिवसेना एक तरह से अब गुंडाशाही पर उतर आयी है और अपने खिलाफ उठनेवाली हर एक आवाज को दबा देना चाहती है. यहीं वजह है कि, नासिक में दिये गये बयान को लेकर पूरे राज्य में हंगामे और तोडफोड की स्थिति पैदा की गई है, ताकि शिवसेना एवं राज्य सरकार के खिलाफ कही से कोई आवाज न उठ पाये.