अमरावतीमुख्य समाचार

जब घडी विक्रेता ने बुजुर्ग भिखारी महिला को बनाया अपनी बहन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – दो दिन पूर्व रक्षाबंधन का पर्व बडी धूमधाम के साथ मनाया गया और सोशल मीडिया पर भी भाई-बहन के प्रेम का प्रतिक रहनेवाले रक्षाबंधन पर्व की जबर्दस्त धूम रही. इस दौरान जहां एक और कई लोगों ने अपने-अपने घर-परिवारों में मनाये जानेवाले त्यौहार के फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किये. वहीं दूसरी ओर कई ऐसे भी फोटो सोशल मीडिया पर आये, जिनसे सामाजिक संदेश देने का प्रयास किया गया. ऐसे ही अमरावती शहर से वास्ता रखनेवाला एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. जिसमें सडक किनारे घडी की दुकान लगानेवाला एक दुकानदार सडक से गुजर रही एक बुजुर्ग महिला के हाथ पर घडी पहनाता दिखाई दे रहा है. यह फोटो शहर के जवाहर रोड परिसर का बताया गया है. जहां पर रक्षाबंधनवाले दिन घडी बिक्री का काम करनेवाले मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी दुकान के सामने खडी भिखारी महिला के हाथ पर घडी पहनायी थी.
इस फोटो को लेकर जानकारी मिली है कि, परिसर में अक्सर ही घुमने-फिरनेवाली यह महिला रक्षाबंधनवाले दिन घडी की दुकान के सामने खडी होकर बडे कौतुहल से नई व चमचमाती घडियों को देख रही थी. तभी घडी विक्रेता अचानक अपनी जगह से उठा और उसने एक नई घडी उठाकर उस बुजुर्ग महिला की कलाई पर बांध दी. साथ ही यह भी कहा कि, ‘ले बहना यह आज एक भाई की तरफ से तेरे लिए तोहफा है.’
घडी विक्रेता द्वारा कही गई बात और यह प्रसंग इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है.

Related Articles

Back to top button