जब खुद कोरोना वायरस ने लोगोें से हाथ जोडकर घर जाने की विनती की
जनजागृति हेतु शहर पुलिस ने चलाया अनूठा अभियान
अमरावती/प्रतिनिधि दि.26 – लोगों को कोविड वायरस के खतरे के प्रति आगाह करने के साथ ही संचारबंदी व लॉकडाउन के नियमों को लेेकर सचेत करने हेतु शहर पुलिस के यातायात विभाग द्वारा एक अनूठा अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत खुद कोरोना वायरस सडक पर आकर लोगों से हाथ जोडते हुए सडकों पर नहीं घुमने और घर में ही रहने का निवेदन कर रहा है.
यातायात विभाग के एसीपी किशोर सूर्यवंशी तथा पुलिस निरीक्षक प्रवीण काले द्वारा शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस की तरह दिखनेवाला एक खास किस्म का कार्टून बलून तैयार किया गया है. जिसके भीतर एक व्यक्ति मौजूद रहता है और इस कार्टून बलून को संचालित करता है. अमूमन ऐसे कार्टून बलून मिकी माउस व डोनाल्ड डक जैसे कार्टून चरित्रों को लेकर बनाये जाते है. जिनका छोटे बच्चों में बडा आकर्षण होता है. किंतु विगत कुछ दिनों से ऐसे कार्टून बलून का उपयोग जनजागृति के कामों में भी किया जाने लगा है और इसी के तहत कोविड वायरस की तरह दिखनेवाला कार्टून बलून तैयार कर उसे शहर के राजकमल व जयस्तंभ चौक जैसे प्रमुख चौक-चौराहों पर चलाया गया. इस समय इस विशालकाय कोरोना वायरसरूपी कार्टून बलून ने सडकों पर घूम रहे सभी लोगों से कोविड संक्रमण काल के दौरान अपने-अपने घरों पर ही रहने का निवेदन किया.