सरकारी कार्यालयों में काम न होने पर दंगा व उधम करो
मंत्री थोरात व यशोमति ठाकुर ने दी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अजब-गजब सलाह
-
कहा : अकेले जाने की बजाय धाक दिखाने के लिए चार-पांच लोगों को साथ रखा करो
सोलापुर/दि.१० – यदि सरकारी कार्यालयों में आप का कोई काम नहीं हो रहा है, तो वहां जाकर दंगा व उधम करो, साथ ही किसी भी काम के लिए सरकारी कार्यालयों में अकेले जाने की बजाय अपनी धाक और रौब दिखाने के लिए चार-पांच लोगों को अपने साथ रखा करो. इस आशय की अजीबोगरीब सलाह राज्य के राजस्व मंत्री व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बालासाहब थोरात तथा राज्य की महिला व बालकल्याण मंत्री व कांग्रेस की प्रदेश कार्याध्यक्ष एड. यशोमति ठाकुर ने कांग्रेस पदाधिकारी को दी है. गत रोज मंत्री बालासाहब थोरात तथा एड. यशोमति ठाकुर कोरोना संबंधी समीक्षा बैठक के लिए सोलापुर जिले के दौरे पर है और उन्होंने इस समीक्षा बैठक से पहले सोलापुर जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों की एक बैठक में हिस्सा लिया. इस समय पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दोनों मंत्रियों के सामने अपनी विभिन्न समस्याएं रखी और कुछ कार्यकर्ताओं ने बताया कि, प्रशासकीय अधिकारियों के पास काम अथवा शिकायत लेकर जाने पर कोई सुनवाई नहीं होती और समस्या जस की तस बनी रहती है. इस समय कैबिनेट मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने कहा कि, अगर सरकारी कार्यालयों में आपके काम नहीं होते है तो वहां दंगा और उधम करो, क्योंकि मांगने पर कोई भीख भी नहीं देता तथा अधिकार को छिनकर लेना पडता है. ऐसे में आगे से किसी भी तहसील अध्यक्ष द्वारा ऐसी शिकायत नहीं की जानी चाहिए और सभी तहसील अध्यक्ष अपनी-अपनी तहसीलों को खुद ही संभाले.
इसके बाद राजस्व मंत्री तथा पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बालासाहब थोरात ने कहा कि, कहीं न कहीं हमारी अपनी भी गलती होती है और सरकारी कर्मचारियों पर हमारी धाक होनी चाहिए. ऐसे में सरकारी अधिकारियो व कर्मचारियों पर धाक और रौब दिखाने के लिए हमेशा सरकारी कार्यालयों में अपने साथ चार-पांच कार्यकर्ताओं को लेकर जाना चाहिए. इसमें भी दो-तीन कार्यकर्ता एक तरफ व दो-तीन कार्यकर्ता दूसरी तरफ खडे रहे तो सबकुछ व्यवस्थित व बराबर होता है. राज्य के दो कैबिनेट मंत्रियों द्वारा अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को दी गई इस अजीबोगरीब सलाह को लेकर सभी ने बेहद आश्चर्य व्यक्त किया है, वहीं इस बैठक के बाद हुई पत्रकार परिषद में जब मंत्री बालासाहब थोरात व एड. यशोमति ठाकुर से उनके इस वक्तव्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, आम जनता के कामों हेतु पैसे मांगनेवाले अधिकारियों पर नैतिक धाक हो. इस बात के मद्देनजर उन्होंने उपरोक्त सलाह अपने पार्टी कार्यकर्ताओ दी थी.