महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

पत्नी ने शराब पीने पर टोका, तो पति ने लगाई फांसी

वर्धा/दि.16 – समुद्रपुर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर में रहने वाले संजय लक्ष्मण येलगुंडे को उसकी पत्नी ने शराब पीने के लिए टोका, तो गुस्से में आकर संजय येलगुंडे ने घर के आंगण में लकडी की बल्ली से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक संजय येलगुंडे को शराब पीने की बुरी लत थी और वह हमेशा ही शराब के नशे में धूत रहता था. जिसकी वजह से उसका अपनी पत्नी के साथ अक्सर ही झगडा हुआ करता था. घटनावाले दिन भी संजय की पत्नी ने उसे शराब पीने को लेकर बाते सुनाई, तो संजय ने गुस्से में आकर खुद को फांसी लगा ली. जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button