भुयारी गटर योजना का कब होगा शुभारंभ
श्रीकृष्ण भक्त मंडल ने मुख्य अभियंता को दिया निवेदन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१० – जलाराम नगर के भुयारी गटर योजना का शुभारंभ कब होगा, इसकी प्रतीक्षा अब भी जलारामनगर वासियोें को है. भुयारी गटर योजना का शुभारंभ जल्द से जल्द करने की मांग को लेकर आज श्रीकृष्ण भक्त मंडल के पदाधिकारियोें ने मजीप्रा के मुख्य अभियंता को निवेदन दिया.
निवेदन में बताया गया कि, भुयारी गटर योजना का उपक्रम अनेक वर्षों से अमरावती शहर में मंजुर किया गया है. लेकिन यह उपक्रम अब धीरे-धीरे शहर के कुछ हिस्सों में शुरू हो गया है. लेकिन जलाराम नगर, प्रभा कालोनी परिसर में अब तक भुयारी गटर योजना का शुभारंभ नहीं किया गया है. जिससे परिसर के नागरिक हैरत में है. दीप नगर, पूजा कालोनी परिसर में योजना का काम पूरा होकर एक वर्ष बीत गया है, लेकिन जलाराम नगरवासी अब भी उम्मीदों पर ही बैठे हुए है. श्रीकृष्ण भक्त मंडल की ओर से भुयारी गटर योजना का 15 दिनों में शुभारंभ नहीं करने पर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है.
ज्ञापन सौंपते समय किशोर आष्टीकर, निरज वानखडे, एड. गजानन बुधे, दीपा पांडे, हरिश्चंद्र जुमले, निलेश पाल, अजीत आष्टीकर, विनोद देशमुख, राजेंद्र महात्रे, एम. एम. सराफ, पी. बी. आसोले, अनुश्री पांडे, प्रकाश कारेगांवकर, अमोल तायडे, रोहित यादव, सतीश ढेपे, प्रकाश लकडे, राम कथलकर आदि मौजूद थे.