महाराष्ट्रमुख्य समाचार

आखिर कब होगा मंत्रिमंडल का विस्तार?

इच्छूक कर रहे मुहूर्त निकलने की प्रतीक्षा

मुंबई/दि.5 – आगामी 19 दिसंबर से नागपुर में राज्य विधान मंडल का शीतसत्र शुरु होने जा रहा है. जिसमें अब गिनकर 15 दिनों का समय शेष बचा है. लेकिन इसके बावजूद भी शिंदे-फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई चर्चा नहीं हो रही. जबकि इससे पूर्व भाजपा व शिंदे गुट ने नागपुर शीतसत्र से पहले 5 से 9 दिसंबर के बीच मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए नये मंत्रियों की शपथविधि पूर्ण कराने का संकेत दिया था. परंतु फिलहाल ऐसा कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा है. जिसके चलते मंत्री पद के इच्छूक विधायकों द्बारा बडी बेसब्री के साथ मंत्रिमंडल विस्तार के मुहूर्त की प्रतीक्षा की जा रही है.
वहीं दूसरी ओर मंत्रिमंडल का विस्तार लगातार आगे टलता रहने की वजह से अब सत्ताधारी दल के विधायकों में काफी हद तक नाराजगी व असंतोष का भी माहौल दिखाई दे रहा है और माना जा रहा है कि, मंत्रिमंडल के विस्तार में हो रही देरी के चलते यह असंतोष अधिवेशन काल के दौरान फूट सकता है. यज्ञपि सरकार द्बारा दावा किया जा रहा है कि, मंत्रिमंडल का पहला विस्तार किये जाने के बाद राज्य सरकार का कामकाज सुचारु रुप से चल रहा है. वहीं दूसरी ओर यह भी पता चला है कि, मंत्रिमंडल के दूसरे विस्तार का खुद सरकार में शामिल कुछ मंत्रियों द्बारा विरोध किया गया. जानकारी यह भी है कि, किसे मंत्री पद दिया जाए और किसे नहीं, इस बात को लेकर भाजपा में निर्णय व आमसहमति नहीं हो पा रहे है. साथ ही दूसरी ओर शिंदे गट के 9 मंत्रियों को अपने साथ कोई सहकारी नहीं चाहिए है. जिसकी वजह से नये मंत्रियों की शपथविधि नहीं हो पा रही है.

Related Articles

Back to top button