* अध्यक्ष को करना पडा हस्तक्षेप
नागपुर/दि. 20– अंगनवाडी सेविकाओं और मददगार के वेतन बढाए जाने के मुद्दे पर विधायक यशोमति ठाकुर और मंत्री गिरीश महाजन के बीच सदन में बहस हो गई. यशोमति ने आरोप लगाया कि मुंह पर यह लीडर ताई-ताई कहते हैं पीछे अपशब्द कहते हैं. इस पर बात बढ गई. महाजन ने यशोमति व्दारा ढाई वर्ष की अवधि दौरान क्या किए जाने का मुद्दा कहते ही वे और भडक गई. अंतत: स्पीकर नार्वेकर को हस्तक्षेप करना पडा. नार्वेकर ने कहा कि सदन में व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं चलेगी. उन्होंने रिकॉर्ड से व्यक्तिगत बाते होगी तो वह हटाने भी कहा.
अंगनवाडी सेविका का मानधन बढाने की मांग कांग्रेस विधायक ने उठाई. मंत्री महाजन ने इस पर उचित कार्रवाई की बात कही. उन्होंने यह भी बताया कि अंगनवाडी सेविका का मानधन 25 प्रतिशत बढाया गया है. जिससे श्रीमती ठाकुर संतुष्ट नहीं हुई. उन्होंने मानधन 15 हजार और 10 हजार करने की मांग रखी. तब महाजन ने कहा कि ताई आपकी भी ढाई साल सरकार थी, आप मंत्री थी, आपने कितनी मदद की? इस सवाल पर यशोमति ठाकुर तमतमा गई. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के समय कोविड था फिर भी हमने अंतिम घटक तक अंगनवाडी सेविका की सेवा पहुंचाई. कोविड दौरान हमने काम किया. यशोमति ने आरोप लगाया कि मंत्रियों को बोलने की तमीज नहीं है. महिलाओं से विशेषकर ढंग से बात नहीं की जाती. महिलाओं को अवसर देने की भी संस्कृति नहीं है.