महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

तू किस झाड की पत्ती

भुजबल का जरांगे को तगडा जवाब

नाशिक दि.15– मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे व्दारा आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल पर जारी हमले का भुजबल ने करारा जवाब देना जारी रखा है. जरांगे ने कहा था कि उनसे न उलझे. बचे हुए बाल भी चले जाएंगे. इस पर भुजबल ने कहा कि जो कोई कह रहा है, उसे जाकर बता दें कि मैंने बडे-बडे लोगों से निपटा है. तू किस झाड की पत्ती है. दोनों के बीच चला आ रहा वाक युद्ध खत्म नहीं हुआ है.
भुजबल ने यहां कहा कि मंत्रियों को गांवबंदी करना अपराध है. उन लोगों को एक माह की सजा होनी चाहिए. भुजबल ने कहा कि इस तारीख तक दें, उस तारीख तक दें, यह सरकार के साथ ब्लैकमेलिंग नहीं तो क्या है? आपूर्ति मंत्री ने कहा कि सरकार उचित काम कर रही है. प्रदेश में मराठा आरक्षण हेतु 58 मोर्चे निकाले गए. लाखों कार्यकर्ता, महिलाएं इसमें शामिल हुई. कहीं भी हिंसा नहीं हुई. फडणवीस व्दारा दिया गया मराठा आरक्षण हाईकोर्ट में कायम रहा, सर्वोच्च न्यायालय में अटक गया. भुजबल ने कहा कि जरांगे के लोगों ने पुलिस पर हमला किया. पुलिस को जख्मी किया. बीड में अनेक घर, कार्यालय, होटल नियोजित, साजिशन जलाई गई, भुजबल ने इस तरह का आरोप किया.

Back to top button