-
जगह-जगह विशालकाय बैनर-पोस्टर्स
-
असल में अकोट के रहने वाले है द्गगोलुद्घ
अमरावती/प्रतिनिधि दि.10 – पिछले कुछ दिनों से आप शहर के किसी भी मुख्य रास्ते से गुजरे, किसी भी मुख्य चौराहे पर खडे होकर नजर डाले तो शहर में जगह-जगह एक 22 वर्षीय युवक के विशालकाय पोस्टर्स और बैनर्स लगे हुए है. यह बैनर इन दिनों सभी का आकर्षण तो बने ही है, वहीं अमरावती शहर की राजनीति में यह विशालकाय बैनर्स इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है. यह विशाल बैनर देखकर हर किसी के मन में एक ही प्रश्न उपस्थित होता है. द्गकौन है गोलु शेखद्घ और कही उसका स्थानीय राजनीति में प्रवेश करने का कोई इरादा तो नहीं है.
इर्विन चौक से मालवीय चौक के उडान पुल पर चढते ही जैसे ही हमारी नजर रेलवे स्टेशन पर जाएगी, वहां एक काफी विशालकाय बैनर लगा है. गोलु शेख को जन्मदिन पर बधाई. यह शहर में केवल एक मात्र ही पोस्टर नहीं लगा है बल्कि रेलवे स्टेशन चौक पर दो जगह बडे बैनर, इर्विन चौक, गांधी चौक, पंचवटी चौक, एसटी डिपो रोड, गोपाल नगर, राजापेठ यहां तक की बडनेरा नई बस्ती और जुनी बस्ती में भी गोलु शेख के विशालकाय बैनर इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है. असल में जब हमने गोलु शेख के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि 22 वर्षीय गोलु शेख के पिता अकोट नगर परिषद में नगरसेवक है और वे प्रापर्टी व्यवसाय से जुडे है. गोलु शेख अकोट स्थित आझाद हिंद ग्रुप का अध्यक्ष है और फिलहाल वह अपने पिता के प्रापर्टी के व्यवसाय में उन्हें मदत कर रहा है. हालांकि शहर में जगह जगह इस तरह के विशाल बैनर लगाने के पीछे गोलु शेख का एक ही उद्देश्य माना जाता है कि उसे युवावस्था में राजनीति में उभरना है, लेकिन अपना अकोट शहर, अकोला जिला छोडकर अमरावती जिले में इस तरह के बडे विशालकाय पोस्टर्स लगाने के पीछे आखिर गोलु शेख का क्या उद्देश्य हो सकता है, इसे लेकर अमरावती शहर की राजनीति में फिलहाल अटकलों का बाजार गर्म है.