महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कौन संजय राऊत, फडणवीस का सवाल

नगर/दि.26- उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने संजय राऊत के बयानों के बारे में पूछते ही पत्रकारों को उल्टे प्रश्न किया कि कौन संजय राऊत? फडणवीस ने कहा कि संजय राऊत और नाना पटोले कोरे बातूनी लीडर हैं.वे आज यहां दौरे पर आए. मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री ने राऊत के विषय में कुछ कहना टाल दिया. उन्होंने कहा कि आघाड़ी में कुछ होता है तो भाजपा पर आरोप कर देते हैं. भाजपा सब कुछ कर रही है, ऐसा कहते हैं. फडणवीस ने ताना मारा कि आगे जाकर बेटा हुआ तो हमारा नाम मत लेना.

Back to top button