अमरावतीमुख्य समाचार

14 दिन बाद थोक सब्जी व फल मंडी खुली

पहले ही दिन 87 वाहनों के जरिये 2160 क्विंटल फल व 2715 क्विंटल सब्जियों की हुई आवक

अमरावती/प्रतिनिधि दि.21 – विगत 7 मई से लॉकडाउन एवं संचारबंदी के चलते कृषि उत्पन्न बाजार समिती द्वारा संचालित पुराना कॉटन मार्केट स्थित थोक सब्जी व फल मंडी पर ताला लटका हुआ था और जिलाधीश द्वारा अनुमति व छूट दिये जाने के बाद करीब 14 दिन पश्चात थोक व सब्जी व फल मंडी में शुक्रवार 21 मई से दोबारा कामकाज शुरू हुआ. यहां पर पहले ही दिन 80 टेम्पो व 7 ट्रक में 2,715 क्विंटल साग-सब्जी व 2,160 क्विंटल फलों की रिकॉर्ड तोड और बंपर आवक हुई. इस संदर्भ में मंडी सचिव दीपक विजयकर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को 40 टेम्पो व 2 ट्रक सब्जी, 30 टेम्पो व 3 ट्रक फल, 10 टेम्पो व 2 ट्रक आलू-प्याज की आवक हुई है.
शुक्रवार को पहले दिन थोक सब्जी बाजार में 680 क्विंटल प्याज, 700 क्विंटल आलू, 140 क्विंटल लहसून, 130 क्विंटल अदरक, 500 क्विंटल टमाटर, 40 क्विंटल बैगन, 20 क्विंटल फुलगोभी, 60 क्विंटल पत्ता गोभी, 30 क्विंटल पालक, 10 क्विंटल मेथी, 25 क्विंटल करेले, 40 क्विंटल बरबटी, 35 क्विंटल ढेमसे, 70 क्विंटल सम्हार, 40 क्विंटल ककडी, 15 क्विंटल बीट, 35 क्विंटल मिरची, 20 क्विंटल शिमला मिरची, 15 क्विंटल कुम्हडा, 30 क्विंटल भेंडी, 35 क्विंटल गवार व 40 क्विंटल गाजर की आवक हुई. वहीं थोक फल बाजार में 25 क्विंटल चिकू, 2 हजार नग अनानस, 20 क्विंटल अनार, 140 क्विंटल अंगूर, 330 क्विंटल हापूस आम, 460 क्विंटल बैगनफल्ली आम, 500 क्विंटल लंगडा आम, 20 क्विंटल पपई, 15 क्विंटल निंबू, 430 क्विंटल तरबूज व 220 क्विंटल खरबूज की आवक हुई.

Back to top button