अमरावतीमुख्य समाचार

अलग-अलग दिन शुरू रहेंगे थोक सब्जी व फल बाजार

  •  मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को सब्जी बाजार शुरू रहेगा

  •  सोमवार, बुधवार व शनिवार को फल तथा आलू, प्याज व लहसून का व्यवहार होगा

  •  गुरूवार को मंडी रहेगी बंद, भीडभाड को कम करने लिया गया निर्णय

अमरावती/प्रतिनिधि दि.24 – स्थानीय कृषि उत्पन्न बाजार समिती द्वारा संचालित तथा पुराना कॉटन मार्केट स्थित थोक सब्जी व फल मंडी में सब्जी एवं फल विभाग को अलग-अलग दिन शुरू रखने का निर्णय समिती द्वारा लिया गया है, ताकि यहां पर एक साथ भीडभाड न हो.
इस संदर्भ में जिलाधीश तथा जिला उपनिबंधक के साथ हुई चर्चा के बाद फसल मंडी अध्यक्ष अशोक दहीकर व सचिव दीपक विजयकर ने थोक सब्जी मंडी को मंगलवार, शुक्रवार व रविवार एवं फल बाजार तथा आलू, प्याज व लहसून के व्यवहार को सोमवार, बुधवार व शनिवार को शुरू रखने का फैसला किया है. साथ ही गुरूवार को थोक सब्जी व फल मंडी में अवकाश रहेगा. इस दिन पूरे मंडी परिसर में किटनाशक दवाईयों का छिडकाव करते हुए सैनिटाईजेशन किया जायेगा.
इस संदर्भ में यहां जारी प्रेस विज्ञप्ती में मंडी सचिव दीपक विजयकर द्वारा बताया गया कि, थोक सब्जी व फल मंडी में केवल फूटकर विक्रेताओं को ही प्रवेश दिया जायेगा और किसी भी वस्तू की दस किलो से कम मात्रा में बिक्री नहीं होगी. इसके अलावा किसी को भी अपने दुपहिया वाहन लेकर मंडी में आने की अनुमति नहीं रहेगी. बल्कि सभी को अपने वाहन समिती द्वारा बनाये गये पार्किंग स्थल में रखने होंगे. इसके अलावा मंडी परिसर में प्रवेश करनेवाले हर एक व्यक्ति को मास्क लगाना बेहद अनिवार्य रहेगा, अन्यथा उसे मंडी परिसर में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button