अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

किसका बंगला हडपा, कौनसे नाटक में काम किया, सब जानता हूं

जरांगे का भुजबल पर तीखा हमला

नाशिक/दि. 22- मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल का आपूर्ति मंत्री तथा ओबीसी नेता छगन भुजबल पर रोष कम नहीं हुआ है. यहां सभा को संबोधित करते हुए जरांगे ने तीखा हमला करते हुए कहा कि भुजबल कहां सब्जी बेचते थे, किसके लिए क्या करते थे, उन्होंने किसका बंगला हडपा, सब जानता हूं. इस बार मराठा समाज की हानि नहीं होने देंगे. जरांगे की नाशिक में भुजबल के प्राबल्य वाले क्षेत्र में सभा हुई. तब उन्होंने अनेक रुप से बखिया उधेडी. जरांगे ने कहा कि वे मुझसे झूठ नहीं बोलते. उन्होंने आरोप लगाया कि आपने महाराष्ट्र सदन में मराठी आदमी का पैसा खाया, जिससे गरीब लोगों की बददुआ लगी और जेल जाना पडा. वहां बेसन-रोटी खानी पडी.
जरांगे ने दावा किया कि मराठा आरक्षण का मुद्दा अंतिम दौर में पहुंच गया है. 24 दिसंबर के अंदर मराठा समाज को ओबीसी प्रवर्ग में 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा, इसमें संदेह नहीं. नई जानकारी के अनुसार मराठों की ओबीसी में 32 लाख नोंद मिली है. इसे गुणाकार किया तो डेढ करोड मराठा लोगों का लाभ होता है.

 

Back to top button