मुंबई/दि.3 – मध्यप्रदेश से जलगांव के मुक्ताई नगर निर्वाचन क्षेत्र की सीमा से होकर रोजाना ही लाखों रुपए का गुटखा महाराष्ट्र की सीमा में दाखिल होता है. जिस नाके से इस गुटखे को लाया जाता है, मैंने खुद वहां जाकर छापा मारा और पुलिस अधीक्षक को फोन पर इसकी जानकारी दी. लेकिन अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिसका सीधा मतलब है कि, इस मामले में नीचे से लेकर उपर तक जमकर हफ्ता बाँटा जाता है. अत: इस बात की जांच होनी चाहिए कि, कौन-कौन इस हफ्ताखोरी में शामिल है तथा इस मामले में सरकार द्बारा कार्रवाई कब होगी. इस आशय का सवाल राकांपा विधायक एकनाथ खडसे द्बारा विधान परिषद में पूछा गया. साथ ही उन्होंने गुटखा तस्करी व हफ्ताखोरी को लेकर सरकार सहित पुलिस व प्रशासन पर बेहद सनसनीखेज आरोप लगाए.