नागपुर/दि.6- महाराष्ट्र में गत पखवाडे भर से मौसम ने परेशान कर रखा है. कभी तेज धूप तो कभी बदली और बेमौसम बारिश के साथ आंधी तूफान भी अनेक भागों में अनुभव किया गया. जिससे काफी प्रमाण में जानमाल का नुकसान हुआ है. ऐसे ही अब मौसम विभाग ने कहा कि, राज्य के कुछ हिस्से में शनिवार-रविवार को भी बरसात हो सकती है. दूसरी तरफ विदर्भ में लगभग सभी शहरों में बदली छट गई और पारे ने 3-4 डिग्री की छलांग लगाई है. बदलरीले मौसम से गुजर रहे लोगों को 35-37 डिग्री तापमान भी ज्यादा महसूस हो रहा है.
* बंगाल की खाडी में तूफान
मौसम विभाग ने बंगाल की खाडी में फिलहाल अनेक हलचल होने का जिक्र करते हुए मई माह के दूसरे सप्ताह में पूर्व मानसून परिस्थिति बनने का अनुमान व्यक्त किया. हालांकि चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग अभी साशंक है. 5 मई से अंदमान के दक्षिणी समुद्री क्षेत्र में चक्रवादी तूफान जैसी परिस्थिति बनी है. 7 मई तक यह हवाएं आगे दिशा में मार्गस्थ होगी. आने वाले दिनों में अंदमान निकोबार द्बीप समूह और पंजाब, उडीसा तथा छत्तीसगढ में बारिश का अंदाजा है. जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में भी बरसात हो सकती है.