नागपुर/दि.11- उपमुख्यमंत्री अजीत पवार व्दारा शुक्रवार को अचानक दिल्ली जाकर गृह मंत्री अमित शाह से भेंट करना राजनीतिक हलकों में महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. हालांकि भेंट की वजह को लेकर अटकले तेज है. इस बीच राकांपा नेता और अजीत पवार गुट के मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम ने दावा किया कि मंत्रिमंडल विस्तार और निगम पर नियुक्तियों के लिए दादा ने शाह से मुलाकात की. यह भी दावा किया कि लोकसभा 2024 में अच्छे चुनाव परिणामों के लिए अभी तुरंत महामंडल की नियुक्तियां और कैबिनेट में विस्तार की मांग दादा ने रखी है. जिस पर सकारात्मक रुख बताया जा रहा है. दादा ने कहा कि महायुति के अधिकाधिक स्थान जीतने के लिए यह होना आवश्यक है. शुक्रवार सेवरे अजीत पवार ने शरद पवार से मुलाकात की थी. यह भेंट प्रतापराव पवार के निवास पर हुई थी. इसे पारिवारिक दिवाली मिलन बताया गया था. इस समय राकांपा नेता दिलीप वलसे पाटिल, सुप्रिया सुले भी मौजूद थी. इस भेंट के तुरंत बाद अजीत दादा पुणे से ही सीधे दिल्ली रवाना हुए थे. इस बीच बडनेरा के विधायक रवि राणा ने दावा किया कि शरद पवार तथा अजीत दादा की भेंट में अनेक रहस्य है. जो शीघ्र उजागर हो सकते हैं. दादा और शाह के बीच मुलाकात दौरान राकांपा कार्याध्यक्ष प्रफुल पटेल, प्रदेशाध्यक्ष व सांसद सुनील तटकरे भी उपस्थित थे. दोनों के बीच एक घंटा चर्चा हुई. इस दौरान टेबल पर अनेक फाइले रखी गई थी. जिससे चर्चा का दौर चल रहा है.