
पुणे ./दि.17- हाल ही में राज्य के वरिष्ठ भाजपा नेता व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया था कि, जब उन्होंने और राकांपा नेता अजित पवार ने 3 साल पहले सुबह-सुबह सरकार बनाने हेतु शपथ ली थी, तो इसकी पूरी जानकारी राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार को थी. इस बयान के सामने आने पर शुरु मेें राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने इस पर प्रतिक्रिया देना टाल दिया था. लेकिन अब पवार ने इस विषय पर अपनी चुप्पी तोडते हुए कहा कि, हकीकत में फडणवीस से यह पूछा जाना चाहिए कि, उन्होंने इतने दिनों बाद इस मुद्दे को लेकर बयान क्यों दिया और उन्होंने इससे पहले इस पर चुप्पी क्यों साधी रखी थी. साथ ही पवार ने यह भी कहा कि, फडणवीस के बयान का जवाब देकर वे फडणवीस का महत्व बढाना नहीं चाहते. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, महाराष्ट्र में चल रहे सत्ता संघर्ष को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूर्ण हो गई है और सुनने में आया है कि, आगामी मंगलवार को इस मामले का फैसला आ सकता है. ऐसे में मंगलवार को लेकर अभी से काफी उत्सुकता बनी हुई है.