अमरावतीमुख्य समाचार

कांच काले क्यों चाहिए?

लाखों का जुर्माना

* फिर भी नहीं मान रहे लोग
अमरावती/ दि. 25- कोर्ट के आदेश पर कार के शीशे पर काली फिल्म लगाने की मनाही है. फिर भी लोग अपने वाहनों पर यह फिल्म लगा रहे है. जिस पर यातायात सिपाही कार्रवाई कर रहे. लाखों रूपए का जुर्माना वसूला जा चुका है. जनवरी से अगस्त दौरान यातायात विभाग ने 181 वाहन धारको पर कार्रवाई की.
* पहलीबार 500
कानून के अनुसार वाहनों पर रंगीन या काली फिल्म नहीं लगाई जा सकती. ऐसे वाहन पकडे जाने पर पहलीबार 500 रूपए और दूसरी बार डेढ हजार रूपए जुर्माना किया जाता है.
50 प्रतिशत पारदर्शी
नियम के अनुसार 50 प्रतिशत पारदर्शी फिल्म चाहे तो लगा सकते हैं. किंतु देखा गया कि सामने के कांच छोडकर आजू बाजू और पीछे काली फिल्म लगानेवाले वाहनों की संख्या काफी है.
* सतत कार्रवाई
सहायक पुलिस आयुक्त मनीष ठाकरे ने बताया कि यातायात शाखा नियमित रूप से कार्रवाई कर रही है. डार्क अथवा टेंन्टेड ग्लास दिखाई देने पर 181 वाहनों पर एक्शन लिया गया. उनके विरूध्द दंडात्मक कार्रवाई की गई.

 

Related Articles

Back to top button