* अंजनगांव में शिवसैनिकों ने चिढाया था
पुणे ./दि.26- शिंदे गट के विधायक संतोष बांगर पर रविवार को अंजनगांव सुर्जी में शिवसैनिकों ने हमले का प्रयास किया. उनके विरुद्ध 50 खोके एकदम ओके की नारेबाजी की. इसके जवाब में बांगर ने आज कहा कि, उनकी पत्नी और बहन उस दिन साथ नहीं रहते, तो बतात कि, बांगर क्या चीज है. जैसे को तैसा उत्तर देता. बांगर ने हमलावरों को उक्त शब्दों में धमकाया. उन्होंने यह भी कहा कि, घटना को हमला नहीं कहा जा सकता. यह तो सोच विचार पर किया गया कृत्य है.
* एक घाव दो टुकडे कर देता
बांगर ने कहा कि, उस दिन पत्नी और बहन उनके साथ थी. कार पर जिस पद्धति से हमला किया गया. उसे मर्दानगी नहीं कह सकते. यदि बहन और पत्नी कार में नहीं रहती, तो एक घाव दो टुकडे कर देता. ऐसा नहीं करने पर मैं सरसेनापति बालासाहब ठाकरे का शिवसैनिक कहलाने के लायक नहीं.
* मठ के दर्शन हेतु आये थे
संतोष बांगर अंजनगांव सुर्जी में देवनाथ मठ में दर्शन हेतु आये थे. लाला चौक में शिवसैनिकों ने एकठ्ठा होकर ठाकरे गुट के समर्थन में नारेबाजी की और बांगर की कार पर हमला करने का प्रयत्न किया. 50 खोके एकदम ओके की नोरबाजी भी की. बांगर के साथ बॉडीगार्ड थे. शिवसैनिकों ने घूसे से कार के कांच तोडने का भी प्रयास करने का समाचार है.