अकोलामुख्य समाचारविदर्भ

पत्नी ने खेत काम पर जाने से मना किया तो मार डाला

पति सहित सास-ससुर को पुलिस ने लिया हिरासत में

अकोला/दि.23 – अकोला जिले के तेल्हारा पुलिस थानांतर्गत दहीगांव अवताडे में जया गोपाल पातोंड नामक 32 वर्षीय विवाहित महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका पाया गया था. महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया था. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि, उक्त विवाहिता ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसकी हत्या करने के बाद उसके शव को आत्महत्या का मामला दर्शाने हेतु फांसी के फंदे पर लटकाया गया था. ऐेसे में पुलिस ने मृतक महिला के पति गोपाल पातोंड तथा ससुर समाधान किसन पातोंड तथा सास को अपनी हिरासत में लिया. जिन्होंने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि, गोपाल पातोंड अपनी पत्नी पर खेती के काम पर जाने का दबाव बना रहा था. लेकिन जया ने इससे साफ इंकार कर दिया. जिसके चलते हुए विवाद की वजह से जया की गला घोटकर हत्या कर दी गई और बाद में इसे आत्महत्या का मामला दर्शाने हेतु उसकी लाश को घर की छत से फांसी के फंदे पर लटका दिया गया.

Back to top button