पेट पर लात मारकर पत्नी ने की पति की हत्या
पति के ट्रैक्टर से गिर जाने की बात बताई थी
* चार माह बाद मामला हुआ उजागर
अमरावती /दि.11– समिपस्थ चिखलदरा तहसील अंतर्गत टेंभ्रुसोंडा गांव में रहने वाले प्रभुदास वर्हाडे (52) की पत्नी ने घर में झगडा होने पर अपने पति के पेट पर कई बार अपनी लात से प्रहार किया. जिससे पति प्रभुदास वर्हाडे की तबीयत बिगड गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में भर्ती कराए जाते समय प्रभुदास की पत्नी ने पुलिस एवं डॉक्टरों को बताया था कि, उसका पति खेत में काम करते समय ट्रैक्टर से नीचे गिर गया था. जिसकी वजह से उसके पेट में अंदरुनी चोट लग गई थी. परंतु नागपुर में प्रभूदास वर्हाडे की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद प्रभुदास के बेटे दीपक वर्हाडे (28) ने पुलिस के पास पहुंचकर असली कहानी बताई. जिसके चलते करीब 4 माह बाद पूरा मामला उजागर हुआ और चिखलदरा पुलिस ने 10 सितंबर को प्रभूदास वर्हाडे की पत्नी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज किया.
मृतक प्रभुदास वर्हाडे के बेटे दीपक वर्हाडे द्बारा पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक उसके माता-पिता के बीच आए दिन घरेलू वजह को लेकर झगडा हुआ करता था. 14 मई को उसकी मां ने उसके पिता प्रभुदास वर्हाडे को जमीन पर गिराने के साथ ही उसके पेट पर जोर-जोर से कई बार लात मारी. जिसके बाद प्रभुदास वर्हाडे के पेट में तेज दर्द होने लगा. उस समय उसने अपनी मां के कहने पर ही बयान दिया था कि, उसके पिता ट्रैक्टर चलाते समय नीचे गिर गए थे. परंतु पुलिस द्बारा की गई. जांच में पता चला कि, घटना वाले दिन के आसपास प्रभुदास वर्हाडे अपने खेत में ट्रैक्टर लेकर गए ही नहीं थी. साथ ही वैद्यकीय जांच में यह भी पता चला कि, प्रभुदास वर्हाडे के पेट में ट्रैक्टर से गिरने के चलते नहीं, बल्कि लातघूसों से की गई पिटाई की वजह से चोटे आयी है. जिसके बाद पुलिस ने एक बार फिर दीपक वर्हाडे से कडाई के साथ पूछताछ की, तो उसने पुलिस को इस बार सबकुछ सच-सच बता दिया. जिसके आधार पर पुलिस ने मृतक प्रभुदास वर्हाडे की पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच श्ाुरु कर दी.