* नागपुर शहर के हुडकेश्वर थाना क्षेत्र की घटना
नागपुर /दि. 11– दो साल के प्रेम प्रकरण के बाद युवक और युवती ने परिवार के विरोध की परवाह न करते हुए प्रेमविवाह कर लिया. दोनों शादी के बाद खुश थे. लेकिन पत्नी के किसी युवक से अनैतिक संबंध रहने का संदेह पति को था. इसी विवाद के चलते पति ने अपने पत्नी की सिर दीवार पर पटक-पटककर हत्या कर दी. यह घटना हुडकेश्वर थाना क्षेत्र में उजागर हुई. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उसने अपनी पत्नी की हत्या किए जाने की कबूली दी है.
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला का नाम राखी उर्फ पूनम पाटिल (27) है. जबकि आरोपी पति का नाम सूरज पाटिल है. बताया जाता है कि, बुधवार को सूरज और राखी ने तुलजाई नगर में किराए का कमरा लिया था. सूरज पेंटींग का काम करता है. उसे 5 और 3 साल की दो बेटी है. गुरुवार 9 जनवरी को दोपहर के समय पत्नी के चरित्र पर संदेह लेने के कारण पर से दोनों के बीच विवाद हो गया. गुस्से में सूरज ने राखी को सिर पर मारा और उसका सिर दीवार पर पटका. इस कारण राखी खून से लथपथ होकर नीचे गिर पडी और बेहोश हो गई. दोपहर 3 बजे के दौरान सूरज अपनी पत्नी राखी को मेडीकल अस्पताल लेकर गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. पत्नी इमारत से नीचे गिरने के कारण सिर पर गहरी चोटे आने की जानकारी सूरज ने डॉक्टरों को दी. राखी का शव पोस्टमार्टम के लिए शवागार में पहुंचा दिया गया. घटना की जानकारी हुडकेश्वर पुलिस को भी दी गई. थानेदार ज्ञानेश्वर भेदोडकर ने एक दल अस्पताल तथा दूसरा दल घटनास्थल रवाना किया. घर पर पहुंचते ही पुलिस को कमरे में चारों तरफ खून दिखाई दिया. डॉक्टरों को दी गई जानकारी और घटनास्थल की स्थिति काफी विपरित थी.
* थानेदार की सतर्कता
घटना के बाद सूरज अपनी दोनों बेटी को लेकर फरार हो गया था. मकान मालिक सहित आसपास के नागरिकों को इस बाबत जानकारी नहीं थी. पुलिस ने जायजा किया तब घर में चारों तरफ खून पडा हुआ था. थानेदार भेदोडकर ने सूरज को पकडने के लिए जाल बिछाया. पुलिस कर्मचारी के माध्यम से उसे फोन किया. मेडीकल के कागजपत्र पर हस्ताक्षर चाहिए, यह कागजपत्र भविष्य के लिए काफी महत्वपूर्ण है, हस्ताक्षर कर कागजपत्र लेकर जा, ऐसा कहते ही सूरज अस्पताल पहुंचा और पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया. कडी पूछताछ करने पर उसने पत्नी की हत्या करने की कबूली दी.