स्वराज्य संस्था के चुनाव होंगे देरी से?
सर्वोच्च न्यायालय ने सुनवाई की तिथि आगे की
नई दिल्ली/दि.4-राज्य के सभी स्थानीय स्वराज्य संस्था के प्रलंबित चुनाव के संदर्भ में कल सर्वोच्च न्यायालय में होने वाली सुनवाई की तिथि आगे कर दी गई है. अब यह सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद होने की संभावना है. ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई से शुुरु होकर 3 जुलाई को समाप्त होने वाला है.
सरन्यायाधीश धनंजय चंद्रचूड, न्या. हिमा कोहली, न्या. जे.बी. पार्डीवाल की पीठ के सामने यह प्रकरण प्रलंबित है. ओबीसी आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका राहुल रमेश वाघ व अन्य ने सर्वोच्च न्यायालय में दायर की है. राज्य की 23 मनपा, 25 जिप, 284 पंचायत समिति, 207 नगरपालिका तथा 13 नगर पंचायत के संदर्भ में राज्य चुनाव आयोग ने प्रभाग रचना, आरक्षण तथा मतदाता सूची की कार्रवाई बढाए गए सदस्य संख्या के आधार पर पूर्ण की थी. लेकन 4 अगस्त को अध्यादेश के तहत सदस्य संख्या में की गई बढोतरी व चुनाव आयोग व्दारा की गई प्रभाग रचना, आरक्षण व मतदाता सूची की कार्रवाई राज्य शासन ने रद्द कर दी.