अमरावतीमुख्य समाचार

वसीम रिजवी के खिलाफ सुको में याचिका करेंगे दाखिल

इंडियन मुस्लिम लीग के अध्यक्ष सै. अफसर अली ने दी जानकारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८ – वसीम रिजवी ने सुप्रिम कोर्ट में जो 26 आयात कुराण शरीफ को हटाने की मांग की है उस याचिका के खिलाफ कुराण के आयात का बचाव के लिए इंडियन मुस्लिम लीग ने सुप्रिम कोर्ट में याचिका दाखिल करने का निर्णय लिया है. वहीं वसीम रिजवी की याचिका को रद्द करने की मांग सुप्रिम कोर्ट में की जाएगी यह जानकारी इंडियन मुस्लिम लीग के राज्य अध्यक्ष सै. अफसर अली ने पत्रकार परिषद में दी.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र अध्यक्ष सै.अफसर अली ने कहा कि इंडियन मुस्लिम लीग ने इस संबंध में 13 मार्च को एक ममोरंडम राष्ट्रपति और सुप्रिम कोर्ट के चीफ जस्टीस तथा प्रधानमंत्री को भेजा है. कुराण शरीफ की आयात हटाना जैसे धार्मिक मामले का निपटारा किसी जनहित याचिका के जरिए नहीं किया जा सकता कुराण के अंदर एक शब्द का ऐरफेर करने की इजाजत सरकार व अदालत को नहीं है. इसलिए वसीम रिजवी जैसे असामाजिक तत्व वाले व्यक्ति के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाए. वसीम रिजवी याचिका दायर कर समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेंंस पहुंचायी है. इसलिए उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. पत्रकार परिषद में इमरान अशरफी, मौलाना नेमतुल्ला इशाअती, अ. रहमान, इकबाल साहिल, रहमत नदवी, अ. रशीद खान, नसीम बेग, हारुन शाह, हाफिल जुबैर, नदीम अहमद, अ. रफीक साहब, मो. फरहान, आसिफ शेख. अहमत शेख, इकबाल अय्युब, फारुक नवाब, इरशाद पठाण, मतीन राज, सलमान एबी, नवेद साहब, इमदाद अली, सै. अफसर अली आदि मौजूद थे.

Back to top button