अमरावतीमुख्य समाचार

रेड्डी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे

बेलदार समाज ने दी पत्रवार्ता में जानकारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.19 – वन परिक्षेत्र अधिकारी दीपाली चव्हाण की आत्महत्या मामले में आरोपी रहनेवाले श्रीनिवास रेड्डी के खिलाफ दर्ज एफआईआर को यद्यपि उच्च न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया है. किंतु अब श्रीनिवास रेड्डी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की जायेगी. इस आशय की जानकारी महाराष्ट्र बेलदार भटका समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजू सालुंके द्वारा यहां बुलाई गई पत्रकार परिषद में दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई इस पत्रवार्ता में कहा गया कि, वन अधिकारी श्रीनिवास रेड्डी ने काफी बेहिसाबी संपत्ति जमा कर रखी है. जिसकी सीबीआई जांच की जानी चाहिए. साथ ही श्रीनिवास रेड्डी को पूरे महाराष्ट्र में कहीं पर भी नियुक्ति नहीं दी जानी चाहिए, अन्यथा बेलदार भटका समाज द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ तीव्र आंदोलन किया जायेगा. इसके साथ ही इस पत्रवार्ता में इसके अलावा बेलदार समाज की विभिन्न मांगोें की ओर भी इस पत्रवार्ता में ध्यान आकर्षित किया गया. पत्रवार्ता में संगठन के राज्य अध्यक्ष राजू सालुंके, महासचिव विलास चव्हाण, उपाध्यक्ष सुरेश पवार, सहसचिव संजीव जाधव, प्रवक्ता शशी पवार, युवा महासचिव अंकुश पवार, जिलाध्यक्ष सुरेश जाधव सहित सागर पवार, साईनाथ पवार, ज्ञानेश्वर पवार, यादव पवार, नितीन मोहिते, अशोक पवार, नंदकिशोर पवार, झाबूलाल चव्हाण, रवि चव्हाण, रामकिसन मोहिते आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button