महाराष्ट्रमुख्य समाचार

आरक्षण पर सभी का कच्चा चिठ्ठा खोलेंगे

मनोज जरांगे का ऐलान

* तीसरा राज्यव्यापी दौरा शुरू
छ.संभाजी नगर दि. 15 – मराठा आरक्षण आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल ने गांव- गांव अलख जगाने आज से तीसरा राज्य दौरा आरंभ कर दिया. उनकी धारा शिव में विशाल जनसभा होने जा रही है. जरांगे ने टूर शुरू करने से पूर्व मीडिया से बातचीत में दावा किया कि मराठा आरक्षण पर गत अनेक वर्षो में नेताओं ने क्या किया, इसका कच्चा चिठ्ठा वे इस दौरे के समय जनता के सामने रखेंगे. जनता को अब ऐसे नेताओं के विषय में सोचना पडेगा. अस्पताल से छुट्टी के बाद जरांगे पाटिल का दौरा शुरू हो रहा है. उन्होंने कहा कि मराठा समाज ने आरक्षण का विरोध करनेवालों का षडयंत्र तहस-नहस कर दिया हैं. सभी जिलों में दस्तावेज मिल रहे हैं. 40% लोगों को प्रमाणपत्र मिल चुके है. 24 दिसंबर के बाद वे मराठा आरक्षण के लिए गत 75 वर्षों में किस ने क्या किया, यह समाज के सम्मुख रखेंगे. मराठा आरक्षण मांग के लिए भूख हडताल करनेवाले जरांगे ने शिंदे सरकार को 24 दिसंबर को समय दे रखा है. जरांगे ने पहले और दूसरे दौर में सरकार पर तीखा हमला किया था. उसके बाद ओबीसी नेताओं पर भी पिछले कुछ दिनों से जरांगे बोल रहे हैं. विशेषकर मंत्री छगन भुजबल एवं विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार उनके निशाने पर हैं. जरांगे ने भोकरदन तहसील के बोरगांव जहांगीर में जो हुआ, उसे गलत बताया. वहां के मंत्री और विधायकों के मस्ती में आ जाने की भाषा की. जरांगे बोले की उन्होंने हमारे बैनर फाडे हैं. हम उनके कपडे फाड सकते हैं. मराठा समाज मेरे कारण शांत बैठा हैं. जरांगे ने कहा कि रिकार्ड के अनुसार मराठा और कुणबी एक ही हैं, ऐसा अहवाल तैयार किया जा रहा हैं. उस बारे में कानून मंजूर कर प्रदेश में सीधे कुणबी प्रमाणपत्र मिलेगा.

Related Articles

Back to top button