दो दिन में लॉकडाउन पर पुनर्विचार करेंगे सीएम
सीएम ठाकरे ने कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरतीया को दिया आश्वासन
अमरावती/प्रतिनिधि दि.7 – कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी. सी. भरतीया ने बुधवार की दोपहर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के साथ लॉकडाउन को लेकर ऑनलाईन चर्चा की. जिसमें लॉकडाउन की वजह से व्यापार जगत को हो रहे नुकसान को विषद करते हुए भरतीया ने कहा कि, सरकार चाहे, तो निजी कार्यालयों, सरकारी विभागों एवं दुकानों के खुलने का समय अलग-अलग रखे, ताकि एकसाथ कहीं पर भी भीडभाड न हो. किंतु व्यापार किसी भी हालात में बंद नहीं होना चाहिए.
इस समय महाराष्ट्र के अन्य कई व्यापारी संगठनोें के प्रतिनिधियों ने भी लॉकडाउन को लेकर हो रहे नुकसान के संदर्भ में अपने विचार रखे. जिन्हें बेहद गंभीरता से लेते हुए सीएम उध्दव ठाकरे ने इस पुनर्विचार करने हेतु दो दिनों का वक्त मांगा. साथ ही कहा कि, कोविड संक्रमण के खतरे से निपटने हेतु कुछ जिम्मेदारी सरकार उठा रही है और कुछ जिम्मेदारी व्यापारियोें ने भी उठानी चाहिए, ताकि हम सब मिलकर इस महामारी का सामना कर सके.