क्या संगीता शिंदे को मिलेगा महिला मतदाताओं का साथ
संभाग में एक चौथाई है महिला मतदाताओं की संख्या

-
शिंदे हैं 27 प्रत्याशियों में एकमात्र महिला उम्मीदवार
अमरावती प्रतिनिधि/दि.१८- आगामी 1 दिसंबर को अमरावती संभाग में शिक्षक विधायक पद के लिए मतदान होना है. जिसमें 35 हजार 622 शिक्षक मतदाताओं द्वारा इस चुनाव में खडे 27 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया जायेगा. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इन 35 हजार 622 शिक्षक मतदाताओं में पुरूष शिक्षकों की संख्या 26 हजार 60 है. वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 9 हजार 562 है. जिसमें सर्वाधिक 3 हजार 428 महिला मतदाता अकेले अमरावती जिले में है.
बता दें कि, संभागीय स्तर पर होने जा रहे इस चुनाव में कुल 27 प्रत्याशी रेस में है. जिनमें संगीता शिंदे के रूप में एकमात्र महिला प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड रही है. शिक्षण संघर्ष संगठन की अध्यक्ष के तौर पर काम करनेवाली संगीता शिंदे का यूं तो समूचे संभाग के शिक्षकों के बीच अच्छाखासा जनसंपर्क है. लेकिन चूंकि वे इस बार के चुनाव में एकमात्र महिला प्रत्याशी है, तो उन्हेें संभाग के कुल शिक्षक मतदाताओं में एक चौथाई संख्या रहनेवाली महिला मतदाताओं का साथ व समर्थन मिल सकता है. ज्ञात रहे कि, आज तक अमरावती संभागीय निर्वाचन क्षेत्र से कभी किसी महिला ने शिक्षक विधायक के तौर पर चुनाव नहीं जीता है. ऐसे में यदि इस बार संगीता शिंदे इस चुनाव में बाजी मारती है, तो यह संभाग के लिए अपने आप में एक ऐतिहासिक प्रसंग हो सकता है.
संभागीय राजस्व आयुक्तालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के मुताबिक संभाग के अमरावती जिले में 3 हजार 428, अकोला जिले में 2 हजार 175, वाशिम जिले में 634, बुलडाणा जिले में 1 हजार 515, यवतमाल जिले में 1 हजार 810 महिला मतदाता है. संभाग के कुल 35 हजार 622 मतदाताओं में महिला मतदाताओं की संख्या करीब एक चौथाई के आसपास है. यह संभाग की एकमात्र महिला प्रत्याशी संगीता शिंदे के लिए काफी लाभदायक व फायदेमंद साबित हो सकता है. ऐसे में अब यह देखनेवाली बात होगी कि, शिक्षण संघर्ष संगठन के समर्थक शिक्षकों के साथ-साथ संगीता शिंदे को महिला मतदाताओं की ओर से एकमात्र महिला प्रत्याशी होने के नाते कितना साथ व सहयोग मिल पाता है.
-
संभाग में पुरूष व महिला मतदाताओं की संख्या
जिला पुरूष महिला कुल
अमरावती 6958 3428 10386
अकोला 4305 2175 6480
वाशिम 3179 634 3813
बुलडाणा 5969 1515 6484
यवतमाल 5649 1810 7459
कुल 26060 9562 35622