अमरावतीमुख्य समाचार

‘शिवसेना’ ठाकरे को वापस मिलेगी?

उद्धव ठाकरे गुट की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई फिर टली

मुंबई दि.11– शिवसेना व धनुष्य बाण शिंदे गुट को सौंपने के चुनाव आयोग के निर्णय के विरोध में ठाकरे गुट व्दारा दायर की गई याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय की सुनवाई बुधवार को फिर टल गई. इस कारण ठाकरे गुट को निराशा हुई है. सुप्रीम कोर्ट की इस सुनवाई पर ही शिवसेना ठाकरे को वापस मिलेगी अथवा नहीं यह स्पष्ट होगा.
चुनाव आयोग ने 17 फरवरी को शिवसेना पार्टी व धनुष्य बाण चुनाव चिन्ह शिंदे गुट को दिया था. आयोग के इस निर्णय के विरोध में ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई थी. उनकी इस याचिका पर बुधवार को सरन्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड की खंडपीठ के सामने सुनवाई होने वाली थी. यह प्रकरण खंडपीठ के 16वें नंबर पर लिस्टेड था. लेकिन अब इस पर बुधवार को सुनवाई नहीं होने की बात स्पष्ट हुई है. सुप्रीम कोर्ट ने गत 11 मई को महाराष्ट्र के सत्ता संघर्ष का फैसला सुनाया था. उसमें कोर्ट ने अनेक टिप्पणी की थी. इस कारण सुप्रीम कोर्ट आज चुनाव आयोग पर भी अपना कोई मत दर्ज करती है क्या? यह देखना महत्वपूर्ण साबित होने वाला है.

Related Articles

Back to top button