कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं अप्रैल माह में लेंगे
शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड की जानकारी
अमरावती प्रतिनिधि/दि.29 – शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में महाविकास आघाडी के शिवसेना के अधिकृत प्रत्याशी प्रा. श्रीकांत देशपांडे के प्रचार के लिए आज राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड आयी थी. हव्याप्र के ऑडिटोरियम में आयोजीत सभा में शिक्षा मंत्री शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण करने के लिए महाविकास आघाडी के उम्मीदवार प्रा. श्रीकांत देशपांडे को विजयी बनाने का आवाहन किया. रविवार को शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने पत्रकारों को बताया कि आगामी अप्रैल माह में कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं ली जाएगी. वहीं चरणाबद्ध तरीके से राज्यभर की स्कूलों को शुरू किया जाएगा. इतना ही नहीं तो शिक्षकों की आरटीपीसीआर टेस्ट कर स्कूलों को शुरू करने पर भी जोर दिया जा रहा है. पालकों के मन में कोरोना का भय अब भी बना हुआ है. यह भय दूर करने का प्रयास किया जाएगा. इसी तरह निजी स्कूलों की ओर से अनाप शनाप फीस बढ़ोत्तरी की है, उस संबंध में न्यायालय में याचिका दायर की गई है. जिस पर न्यायालय उचित निर्णय लेकर पालकों को राहत देने का काम करने का विश्वास भी जताया. यहां बता दें कि अमरावती शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव की घडिय़ां अब नजदीक आने लगी है. जिसके चलते प्रत्याशियों के प्रचार के लिए बड़े-बड़े जनप्रतिनिधियों का अमरावती में दौरा हो रहा है.