महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

40 गद्दारों को उनके ही क्षेत्र में सिखाएंगे सबक

आदित्य ठाकरे ने सरकार पर किया हल्लाबोल

रत्नागिरी/दि.24– शिवसेना उबाठा के नेता व पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे इस समय अपनी पार्टी के विस्तार हेतु कोंकण क्षेत्र के दौरे पर है और वे कोंकण के विविध तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्र में जाकर ठाकरे गुट वाली शिवसेना को संगठनात्मक रुप से मजबूत करने का काम कर रहे है. इस समय खेड नामक गांव में अपनी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि, ‘खोके’ सरकार के 40 गद्दारों को इस बार उनके ही निर्वाचन क्षेत्र में जनता के जरिए सबक सिखाया जाएगा.
इस समय आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा कि, उन्होंने हाल ही में देश के विभिन्न राज्यों का दौरा किया है और हर जगह भाजपा के खिलाफ बदलाव वाला माहौल दिखाई दे रहा है. कर्नाटक में सबकुछ करने के बावजूद भाजपा हार गई. इसी तरह से मिजोरम, तेलंगना, राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ में भी कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन आगे रहेगा और आगामी वर्ष के दौरान महाराष्ट्र में होने जा रहे लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भी गद्दारों को उनकी असली जगह दिख जाएगी. इसके साथ ही आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा कि, अक्सर राजनेताओं द्वारा अपने पार्टी के साथ मनमुटाव होने पर अपने पद से इस्तीफा देकर चुनाव का सामना किया जाता है. लेकिन महाराष्ट्र के गद्दार खोके बहादुर सूरत भाग जाए और वहां से गुवाहाटी होते हुए गोवा पहुंचे. जिसके बाद से वे सभी लोग अपने-अपने जिलों में छिपे हुए है तथा अब हर बार दिल्ली की ओर भागते है. जिन्हें अगली बार कहीं पर भी भागने की जरुरत नहीं पडेगी. क्योंकि महाराष्ट्र की जनता उन सभी गद्दारों को उनके घर पर बिठा देंगी.

 

Related Articles

Back to top button