पहाडी क्षेत्रों से आ रही हवाओं ने बढायी ठंड
-
जिले में तीन से चार दिन रहेगा बदरीला मौसम
-
हल्की व मध्यम बारिश होने की भी संभावना
अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – इस समय देश के उत्तरी राज्यों में जबर्दस्त ठंड का प्रकोप है और पहाडी इलाकों में लगातार हिमवृष्टि हो रही है. ऐसे में पहाडी क्षेत्रों से चल रही बर्फिली हवाओं की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप लगातार बढ रहा है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इस समय मैदानी इलाकों में आसमान पर बादल छाये हुए है. ऐसे में ठंड का असर कुछ कम है. लेकिन 7 जनवरी से ठंड का असर काफी बढ सकता है.
वहीं अमरावती जिले में आगामी तीन से चार दिन तक अंशत: बदरीला मौसम रहेगा तथा 7 व 8 जनवरी के दौरान अमरावती जिले के कुछ इलाकों में हल्के व मध्यम स्वरूप की बारिश होने का अनुमान है. इस बात के मद्देनजर कृषि विज्ञान केंद्र, दुर्गापुर के प्रमुख डॉ. के. ए. ढापके तथा जिला कृषि मौसम केंद्र के मौसम विशेषज्ञ सचिन मुंढे ने सभी किसानों से आवाहन किया है कि, वे खेतोें में खडी फसलोें एवं साग-सब्जियों की खेतों से कटाई कर ले, ताकि उन्हें बेमौसम बारिश की वजह से किसी नुकसान का सामना न करना पडे.