शीतकालीन अधिवेशन नागपुर में 7 दिसंबर से
मुंबई/दि.29– राज्य विधि मंडल का शीतकालीन अधिवेशन नागपुर में गुरुवार 7 दिसंबर 2023 से शुरु होने वाला है. आज विधानभवन मुंबई में विधानसभा और विधान परिषद कामकाज सलाहगार समिति की बैठक हुई. बैठक में अधिवेशन के कामकाज बाबत चर्चा की गई.
इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर विधान परिषद उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे, विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरी झिरवल, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल, विधानसभा विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार, मंत्री, दोनो सभागृह के सदस्य, विधि मंडल के सचिव जीतेंद्र भोले समेत संबंधित मान्यवर उपस्थित थे. शीतकालीन अधिवेशन गुरुवार 7 दिसंबर से शुरु होकर बुधवार 20 दिसंबर की कालावधि में संपन्न होगा. अधिवेशन के अवकाश समेत कुल 14 दिन रहेंगे. प्रत्यक्ष कामकाज 10 दिन रहेगा.