अमरावतीमुख्य समाचार

पार्षद सलीम बेग के प्रयासों से ५८ लाख रूपयों के विकास कार्य शुरू

प्रभाग क्र. १५ में हुआ विविध विकास कामों का शुभारंभ

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१ – स्थानीय प्रभाग क्र. १५ गवलीपुरा-छायानगर के पार्षद सलीम बेग युसुफ बेग ने महत प्रयास करते हुए अपने प्रभाग में ५८ लाख रूपये के विकास कार्य शुरू करवाये है. जिनका हाल ही में शुभारंभ किया गया.
इन विकास कामों के तहत गवलीपूरा में पहला नागोबा से गवलीपूरा मस्जिद तक ३० रूपयों की लागत से कांक्रीट सडक बनायी जायेगी. वहीं हबीब नगर में अब्बूभाई के घर से हजीमभाई लकडेवाले के घर तक ९ लाख रूपयों की लागत से कांक्रीट नाली का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा हाथीपूरा में छोटूभाई लोखंडवाले के घर से जफरभाई टिंबर मर्चंट (Timber Merchant) के घर तक १० लाख रूपये की लागत से कांक्रीट की सडक बनायी जायेगी और गवलीपुरा में मोईनभाई के घर से जमील पहलवान के घर तक कांक्रीट रस्ता व कांक्रीट नाली का काम २.६० लाख रूपये की लागत से किया जायेगा. इसके अलावा प्रभाग में विभिन्न स्थानों पर आवश्यकता रहने के चलते ७ लाख रूपयों की लागत से १० बोरिंग नल लगाये गये है. उपरोक्त सभी कामों के लिए परिसरवासियों द्वारा क्षेत्र के पार्षद सलीम बेग के प्रति आभार ज्ञापित किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button