अमरावतीमुख्य समाचार

ऑनलाइन ५० हजार रुपए निकाले

  • सिमकार्ड रिचार्ज के नाम पर धोखाधडी

  • चांदूर बाजार के कपडा व्यापारी को चुना लगाया

चांदूर बाजार/प्रतिनिधि दि. ६  – यहां के एक कपडा व्यापारी ने जिओ सीम में रिचार्ज कराया. मगर बैलेंस न आने के कारण कस्टमर केअर से संपर्क साधा. उन्होंने एनीडेस्क नामक एप डाउनलोड करने का बताकर ऑनलाइन तरीके से अज्ञात आरोपी ने उनके बैंक खाते से ४९ हजार ९९९ रुपए निकालकर धोखाधडी की. भरत काशिनाथ अप्पा संगेकर (४५, चांदूर बाजार) यह ५० हजार रुपये से ठगे गए कपडा व्यापारी का नाम है. भरत संगेकर न ग्रामीण सायबर सेल पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार उन्होंने १ अक्तूबर को जिओ मोबाइल में रिचार्ज किया था. मगर बैलेंस प्राप्त न होने के कारण संबंधित मोबाइल उपयोगकर्ता को कस्टमर केअर समझकर रिचार्ज के बारे में पूछताछ की. आरोपी ने व्यापारी भरत संगेकर को एनी डेस्क नामक एप डाउनलोड करने का कहकर एटीएम कार्ड का क्रमांक हासिल किया और भरत संगेकर के खाते से ऑनलाइन ४९ हजार ९९९ रुपए निकालकर धोखाधडी की. इस शिकायत पर सायबर सेल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दफा ४२०, ६६(सी) (डी) आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की.

Related Articles

Back to top button