अमरावतीमुख्य समाचार

प्रिपेड स्मार्ट मीटर लगाने का निर्णय ले वापस

विदर्भ राज्य आंंदोलन समिती ने सौंपा जिलाधिकारी को निवेदन

अमरावती/दि.7– महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी व्दारा विदर्भ में प्रिपेड स्मार्ट मीटर दिवाली के बाद लगाने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय को वापस लेने की मांग राज्य के मुख्यमंत्री व दोनों उपमुख्यमंत्री से विदर्भ राज्य आंंदोलन समिती ने निवेदन सौंप कर की है.
मंगलवार को निवासी उपजिलाधिकारी को सौंपे गए निवेदन में कहा गया कि बहुत से लोगों के पास स्मार्ट फोन नहीं है तथा कईयों को स्मार्ट फोन चलाना नहीं आता है. कई नागरिकों को यह तक नही पता कि रिचार्ज क्या होता है. ऐसी परिस्थिती में प्रिपेड रिचार्ज के अभाव में अगर बिजली कट गयी तो कई लोगों को परेशानी उठानी पडेगी. आगामी वर्ष में विद्यार्थियों की परिक्षा भी नजदीक आ रही है. ऐसे में अचानक लाईट गुल हो गयी या कट गयी तो परिक्षार्थी विद्यार्थियों को काफी परेशानी उठानी पडेगी. जिसके कारण उनका शैक्षणिक नुकसान भी हो सकता है. प्रिपेड मीटर के कारण आम नागरिकों, व्यापारियों तथा किसानों को भी काफी परेशानी उठानी पड सकती है. निवेदन के मार्फत प्रिपेड मीटर लगाने के निर्णय वापस लेने की मांग मुख्यमंत्री से संगठन की ओर से की गयी. इस समय राजेन्द्र आगरकर, रियाज शेख, प्रकाश लढ्ढा, सरला सपकाल, हर्षा सगणे, अब्दुल रहेमान, अब्दुल वसीम, शीला नामदेव, सरला सपकाल, रविकांत अढाऊ, प्रकाश बाबू खरुले, बशीर शेख, देवानंद ब्रिजलाल अहेरवार, मनोज पोपटानी, राकेश मदलानी, मिर्जा अफजल बेग, राजकुवंर भडांगे, लक्ष्मण वानखडे, अब्दुल परवेज, आर.आर. पाली, जुम्मा मामु, दिनकर निस्ताने आदि मौजुद थे.

Related Articles

Back to top button